रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mumbai traffic police get threat for Yogi Adityanath
Last Updated : रविवार, 3 नवंबर 2024 (10:25 IST)

सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी, 10 दिन में दो इस्तीफा, नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा होगा हाल

सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी, 10 दिन में दो इस्तीफा, नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा होगा हाल - Mumbai traffic police get threat for Yogi Adityanath
Yogi Adityanath news in hindi : मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को मैसेज कर उत्तर प्रदेश को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ को 10 दिन में पद से इस्तीफा दे देना चाहिए नहीं तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा होगा। 
 
मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को शनिवार शाम अज्ञात नंबर से मैसेज आया है, जिसमें कहा गया है कि अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे।
 
मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही यूपी पुलिस को भी इस मामले में सतर्क कर दिया गया है। मुंबई पुलिस से इनपुट मिलने के बाद यूपी पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। 
 
उल्लेखनीय है कि एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की विजयादशमी के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों का हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल