गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Man arrested from Delhi for calling up Pappu Yadav posing as aide of Lawrence Bishnoi
Last Updated : शनिवार, 2 नवंबर 2024 (22:23 IST)

पप्पू यादव को लॉरेंस के नाम से धमकाने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, साली की सिम से दे रहा था धमकी

पप्पू यादव को लॉरेंस के नाम से धमकाने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, साली की सिम से दे रहा था धमकी - Man arrested from Delhi for calling up Pappu Yadav posing as aide of Lawrence Bishnoi
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक महेश पांडेय नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एम्स और रक्षा मंत्रालय की कैंटीन में भी काम कर चुका है।
पुलिस ने कहा कि पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के पीछे के उद्देश्य की जांच की जा रही है। पुलिस ने वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त कर लिया। इसका इस्तेमाल सांसद को जान से मारने की धमकी देने के लिए किया था। आरोपी के पास से पुलिस ने धमकी देने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और कथित रूप से उसकी साली के सिम कार्ड को बरामद कर लिया गया है।
गैंगस्टर से नेता बने यादव ने दावा किया था कि फोन करने वाला व्यक्ति उनके द्वारा बिश्नोई के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों से खफा था। बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद हैं।
 
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, यादव ने सोशल मीडिया मंच "एक्स" पर कहा था कि "अगर कानून द्वारा अनुमति दी गई तो" वह जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई के "पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म कर देंगे।"

पुलिस पूछताछ जारी : यादव ने कथित तौर पर ‘दुबई के एक नंबर से’ फोन कॉल आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने हालांकि, स्पष्ट किया कि उसे अभी तक पांडे का लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कोई संबंध नहीं मिला है। उसने बताया कि गिरफ्तार पांडे से पूछताछ की जा रही है।
 
यूएई में रह रही साली की सिम का प्रयोग : पुलिस के मुताबिक पांडे ने स्वीकार किया है कि उसने सांसद से व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क किया था। आरोपी ने बताया कि संपर्क करने के लिए उसने संयुक्त अरब अमीरात में रह रही अपनी साली के सिम कार्ड का इस्तेमाल किया।
 
पुलिस के मुताबिक पांडे ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के तुरंत बाद बिश्नोई के खिलाफ यादव के गुस्से की खबर आने के बाद कथित तौर पर यह शरारत की थी। उसने सांसद का फोन नंबर गूगल से खोजा था।
 
यादव ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा था कि यदि उन्हें कानून द्वारा अनुमति दी गई तो वह बिश्नोई गिरोह को 24 घंटे के भीतर खत्म कर सकते हैं। बिश्नोई के सिद्दीकी मामले से जुड़े होने का संदेह है। पुलिस ने बताया कि जिस मोबाइल सेट से पांडे ने कॉल किया था उसे सिम कार्ड सहित जब्त कर लिया गया है।