गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ranjit Ranjan distanced himself from Pappu Yadav's statement
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 (00:21 IST)

पप्पू यादव के बयान से पत्‍नी रंजीत ने झाड़ा पल्‍ला, बोलीं- हम डेढ़-दो साल से अलग रह रहे हैं

पप्पू यादव के बयान से पत्‍नी रंजीत ने झाड़ा पल्‍ला, बोलीं- हम डेढ़-दो साल से अलग रह रहे हैं - Ranjit Ranjan distanced himself from Pappu Yadav's statement
Pappu Yadav News : कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने अपने पति राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दिए जाने से जुड़े मामले को लेकर बुधवार को कहा कि पूर्णिया से लोकसभा सदस्य के बयान से उनका और उनके बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि उनके और पप्पू यादव के बीच कई विषयों पर मतभेद हैं तथा पिछले डेढ़-दो साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा था कि अगर कानून द्वारा अनुमति दी गई तो वह जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म कर देंगे।
उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी एकजुटता जताई थी। खान को भी बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिली हैं। इसके कुछ दिनों बाद 28 अक्टूबर को पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली धमकी के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
 
पप्पू यादव के बयान के बारे में पूछे जाने पर रंजीत रंजन ने कहा, मेरा और पप्पू जी का राजनीतिक करियर अलग-अलग है। हम दोनों के बीच काफी मतभेद भी हैं। (हम) पिछले डेढ़-दो वर्षों से अलग-अलग रह रहे हैं। जो भी उनका बयान है, उससे मेरा या मेरे बच्चों कोई लेना-देना नहीं है।
कांग्रेस सांसद का यह भी कहना था, जो चल रहा है, वो कानून-व्यवस्था का मामला है और सरकार का मामला है, उनको देखना चाहिए। जो बयान चल रहे हैं, उससे मेरा और मेरे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
500 साल बाद आया है ऐसा मौका, अयोध्या की भव्य दिवाली पर PM मोदी ने दी देशवासियों को बधाई