पप्पू यादव क्यों भड़के मोदी के मंत्री पर, RENEET वाली टीशर्ट बनी चर्चा का विषय
Oath of MP Pappu Yadav in Lok Sabha: प्रणाम पूर्णिया... प्रणाम बिहार... सलाम बिहार... जौहार बिहार... इन शब्दों के साथ शुरू हुई थी पूर्णिया से चुने गए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की लोकसभा में शपथ। उन्होंने मैथिली में शपथ ली। शपथ पूरी होने के बाद उन्होंने RENEET की मांग की और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की भी मांग की। इसी बीच, उनकी संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू से भी तकरार हुई।
छठी बार चुनाव जीता हूं : मोदी के मंत्री रिजिजू से हुई तकरार के दौरान पप्पू यादव ने आसन के पास से ही कहा कि आप दूसरों की कृपा से चुनाव जीते हैं। मैं छठी बार चुनाव जीता हूं और किसी कृपा से नहीं निर्दलीय चुनाव जीता हूं। हालांकि उन्होंने यह बात आसन के समीप आकर कही थी, इसलिए ऐसा लग रहा है कि वे यह बात आसन पर विराजित व्यक्ति से कह रहे हैं। पप्पू ने मैथिली भाषा में शपथ ली।
नीट छात्रों का समर्थन : उन्होंने शपथ के दौरान RENEET लिखी हुई टीशर्ट पहनकर रखी थी। यह भी चर्चा का विषय बनी। दरअसल, नीट पेपर लीक को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। इस संबंध में कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। बड़ी संख्या में छात्र फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं, बुधवार को पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट में कहा- रिजिजू जी का सम्मान है पर उनके पड़ोस मणिपुर में अन्याय होता रहा, वह कैबिनेट में चुप रहे। बिगाड़ के डर से हक और इंसाफ की बात न करें, क्या यह सीखें? बिहार की कृपा से BJP की सरकार बनी है, अब तो विशेष राज्य का दर्जा दे दो! 24 लाख NEET अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है, न्याय ReNEET है।
सोशल मीडिया पर भी तकरार : सोशल मीडिया पर भी पप्पू यादव को लेकर जमकर तकरार हुई। सुधीर मिश्रा ने लिखा- संसद में ही एक गुंडा 'संविधान की मर्यादा' की धज्जियां उड़ाता हुआ... सबसे बड़े संवैधानिक पद पर बैठे हुए अध्यक्ष को धमकी दी जा रही है। सोचो सड़क पर क्या करता होगा? मुलायम सिंह ने लिखा- सुधीर मिश्रा यह बात पप्पू यादव ने अध्यक्ष जी को नही बल्कि सामने बैठे कमेंट कर रहे सांसद को जवाब दिया है। पप्पू यादव ने किरण रिजिजू को बोला जो अपने आपको पप्पू यादव से ज्यादा काबिल समझ रहा था। इसलिए बोला की 6 बार सांसद हूं और अपने दम पे हूं निर्दलीय जीत के आता हूं किसी की कृपा से नहीं, इसे धमकाना नहीं कहते हैं।
पूर्णिया से चुनाव जीते हैं पप्पू यादव : पप्पू यादव बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 23 हजार 847 वोट से जीते थे। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और एनडीए उम्मीदवार (जदयू) संतोष कुमार दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे स्थान पर रही थीं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala