वहीं दिल्ली भाजपा ने भी एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि आस्था के महापर्व छठ को आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल विरोधी व प्रेस कॉन्फ्रेंस मंत्री सौरभ भारद्वाज छठ घाट को अपने गुंडों के साथ रोक रहे हैं। जब छठ पूजा करने के लिए समिति ने बाकायदा बुकिंग करवाकर DDA से परमिशन पहले से लिया है तो AAP गुंडागर्दी करके सतपुला ग्राउंड, चिराग दिल्ली में छठ घाट क्यों नहीं बनने दे रहे हैं? क्यों JCB मशीनों को रोक रहे हैं छठ घाट बनाने से?हम आज चिराग दिल्ली में हैं। यहां के दलित समुदाय के लोग पिछले 300 सालों से इस 'भीम पुलिया' रोड का इस्तेमाल करते आ रहे हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) November 2, 2024
लेकिन पिछले एक महीने से भाजपा की DDA ने इस रोड को बंद कर दिया है, जिससे लोग यहां छठ पर्व नहीं मना पा रहे हैं। जबकि दिल्ली सरकार ने इसकी परमिशन भी दी है और… pic.twitter.com/wOigiDLytV
आस्था के महापर्व छठ को आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल विरोधी व प्रेस कॉन्फ़्रेन्स मंत्री @Saurabh_MLAgk छठ घाट को अपने गुंडों के साथ रोक रहे हैं
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 2, 2024
जब छठ पूजा करने के लिए समिति ने बाक़ायदा बुकिंग करवाकर DDA से परमिशन पहले से लिया है तो AAP गुंडागर्दी करके सतपुला ग्राउंड, चिराग़ दिल्ली… pic.twitter.com/MFHTriPeqH