रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. naxal attack in sukama chhatisgarh
Last Modified: रविवार, 3 नवंबर 2024 (10:29 IST)

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों का हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

Sukma naxal attack
Chhatisgarh news in hindi : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रविवार सुबह एक साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें वे घायल हो गए।
 
अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय की है जब पुलिसकर्मी जगरगुंडा गांव के बाजार में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। नक्सलियों की एक एक्शन टीम (जिसमें आमतौर पर 4-5 कैडर होते हैं) ने अचानक दोनों पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और फरार गए।
 
उन्होंने बताया कि वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और उन्होंने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिर बेहतर इलाज के लिए उन्हें सुकमा ले जाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, शीतकाल के बाद फिर खुलेंगे पट