शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mumbai police challan woman car using ratan tata vehicle number on her car
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 जनवरी 2021 (11:09 IST)

रतन टाटा की कार के नंबर वाली प्लेट लगाकर घूम रही थी महिला, ई-चालान से हुआ खुलासा

रतन टाटा की कार के नंबर वाली प्लेट लगाकर घूम रही थी महिला, ई-चालान से हुआ खुलासा - mumbai police challan woman car using ratan tata vehicle number on her car
मुंबई। मुंबई में अपनी कार की पंजीकरण संख्या के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ कर उसे उद्योगपति रतन टाटा की कार की नंबर प्लेट जैसा कर लेने के लिए एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए टाटा की कार के खिलाफ काटा गया ई-चालान महिला के नाम पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि महिला ने अपनी पसंद की नंबर प्लेट रखने के लिए उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे यह पता नहीं चल पाया कि उसने कार का जो नंबर बदला है वह टाटा की कार के नंबर जैसा हो गया है। पुलिस को जाली नंबर प्लेट वाली एक कार के बारे में शिकायत मिली थी। कार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ लिया गया।
 
पुलिस ने पाया कि इस कार की मालिक महिला निजी कंपनी की निदेशक है। जांच में पता चला कि उसने वास्तविक नंबर प्लेट के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की क्योंकि वह अपनी पसंद की नंबर प्लेट रखना चाहती थी। पुलिस ने कहा कि महिला के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं 420 और 465 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बीमा नियामक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस पर 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया