मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. बीमा नियामक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस पर 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 जनवरी 2021 (11:20 IST)

बीमा नियामक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस पर 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया

Insurance regulator | बीमा नियामक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस पर 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
नई दिल्ली। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर दो अलग-अलग मामलों में वाहन बीमा से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
इरडा ने थर्ड पार्टी वाहन बीमा कारोबार से जुड़े नियमन के तहत न्यूनतम बाध्यताओं का अनुपालन नहीं करने को लेकर निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
 
दूसरे मामले में इरडा ने भारतीय एक्सा पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। यह मामला उन दिशा-निर्देशों के उल्लंघन से जुड़ा है जिसके तहत वाहन बीमा सेवा प्रदाता या उसकी किसी संबद्ध कंपनी के सीधे या परोक्ष रूप से भुगतान पर रोक है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
MP : स्वास्थ्य मंत्री ने पत्नी को नियुक्त किया प्रभारी संयुक्त संचालक, मचा बवाल