पश्चिम बंगाल में ममता को बड़ा झटका देने की तैयारी, 107 विधायकों पर भाजपा की नजर
कोलकाता। कर्नाटक और गोवा के बाद भाजपा ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है। भाजपा नेता मुकुल रॉय के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और माकपा के 107 विधायक पार्टी के संपर्क में है।
मुकुल रॉय ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और माकपा के 107 विधायक भाजपा में शामिल होंगे। हमने इन विधायकों की सूची तैयार कर ली है और ये हमारे संपर्क में है।
उल्लेखनीय है कि मुकुल रॉय खुद भी पहले तृणमूल कांग्रेस में ही थे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी करीबी माने जाते थे।
गोवा में 10 कांग्रेस विधायक बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले कर्नाटक में भी कांग्रेस और जेडीएस के दर्जनभर से ज्यादा विधायकों के इस्तीफे की वजह से कुमारस्वामी सरकार पर संकट मंडरा रहा है।