• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Patiyala MP Preneet Kaur faints at cleanup drive
Written By
Last Modified: पटियाला , शनिवार, 13 जुलाई 2019 (20:17 IST)

स्वच्छता अभियान के दौरान बेहोश हुईं सांसद परनीत कौर

स्वच्छता अभियान के दौरान बेहोश हुईं सांसद परनीत कौर - Patiyala MP Preneet Kaur faints at cleanup drive
पटियाला। पटियाला की सांसद परनीत कौर शनिवार को यहां अपने संसदीय क्षेत्र में प्लास्टिक सफाई अभियान के दौरान बेहोश हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। 
 
कांग्रेस सांसद और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत प्लास्टिक सफाई के लिए स्वच्छता श्रमदान अभियान को हरी झंडी दिखाने पहुंचीं थीं तभी वह बेहोश हो गईं।
 
सांसद ने बाद में अपने फेसबुक पेज पर कहा कि उन्होंने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत सफलतापूर्वक यह अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा, 'इस पहल के तहत हम पटियाला को पॉलीथीन मुक्त बना रहे हैं। मैं आप सभी से इस अभियान में शामिल होने और आस-पास स्वच्छता रखने के लिये साथ आने का अनुरोध करती हूं।'