• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Factory fire in Delhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 जुलाई 2019 (14:15 IST)

दिल्ली की फैक्‍टरी में भीषण आग, 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत

Fire
दिल्‍ली में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे ही एक ताजा मामले में यहां के इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार सुबह एक रबड़ फैक्टरी में भीषण आग लग गई। जिसमें 2 महिलाओं और एक युवक समेत 3 लोगों की मौत हो गई। आग बुझाने में दमकल विभाग की 10 से ज्‍यादा गाड़ियां लगी हुई हैं। 
 
खबरों के मुताबिक, आज सुबह पूर्वी दिल्ली के झिलमिल इलाके में स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। फैक्टरी से निकाली गई 2 महिलाओं और एक युवक की धुएं की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि कई लोगों के आग में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। 
 
जिस इमारत में आग लगी है वह चार मंजिला है। इस इमारत की चौथी और तीसरी मंजिल पर आग लगी है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए जुटे हुए हैं। हालां‍कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
Mission Moon 2 : रिहर्सल पूरी, उजागर होंगे चांद के कई रहस्य