मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fire in western Delhi hospital
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (11:24 IST)

पश्चिमी दिल्ली के अस्पताल में लगी आग, 6 मरीजों को सुरक्षित बचाया

पश्चिमी दिल्ली के अस्पताल में लगी आग, 6 मरीजों को सुरक्षित बचाया - Fire in western Delhi hospital
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के बसई दारापुर में ईएसआई अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में शुक्रवार सुबह आग लग गई, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने 6 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर आग लगने के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 6 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। मुख्य दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि अस्पताल की तीसरी मंजिल पर ऑपरेशन थिएटर की छत पर आग लग गई, जिसके बाद 6 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

दमकल अधिकारी ने बताया कि सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
चीन बन रहा है अमेरिका के लिए बड़ा खतरा, अमेरिकी जनरल ने जताई चिंता