सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A fire in the army barracks in Pulwama
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जून 2019 (15:40 IST)

पुलवामा में सेना की बैरक में आग, कारणों की होगी जांच

पुलवामा में सेना की बैरक में आग, कारणों की होगी जांच - A fire in the army barracks in Pulwama
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना की एक बैरक में सोमवार को आग लग गई। पुलिस ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले के ख्रयू इलाके में स्थित सेना की बैरक में आग लग गई जिसे बुझाने के लिए दमकल वाहनों को भेजा गया। आग से हुए नुकसान का अब तक पता नहीं चल पाया है। आग के कारणों की जांच की जा रही है।
 
सांबा में 6 झोपड़ियां जलकर खाक : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रविवार को एक गांव में आग लगने से 6 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 
 
उन्होंने कहा कि यह झोपड़ियां रख बरोटियन में गुज्जर समुदाय के दुधियों की थीं। उन्होंने बताया कि जानमाल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है। जम्मू में एक अन्य हादसे में थुंगर इलाके में लकड़ी के छप्पर (शेड) में आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि राजौरी और पुंछ जिलों के कालीधार, बालाकोट और मनकोट इलाके में जंगल में आग लगने की सूचना मिली है।
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में टूट सकता है सपा-बसपा का 'मजबूत जोड़'