गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Plane collides in air
Written By
Last Modified: रविवार, 16 जून 2019 (11:08 IST)

हवा में टकराए 2 विमान, लगी आग, दोनों पायलटों की मौत

हवा में टकराए 2 विमान, लगी आग, दोनों पायलटों की मौत - Plane collides in air
मॉस्को। न्यूजीलैंड के मास्टरटोन शहर में रविवार को हूड एयरोड्रम के पास 2 हल्के विमानों की हवा में टक्कर हो गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे में दोनों विमानों के पायलटों की मौत हो गई।
 
न्यूजीलैंड हेराल्ड समाचारपत्र ने बताया कि दोनों विमानों में टक्कर के बाद आग लग गई और वे जमीन पर गिर गए। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के समय मौसम भी ठीक था। 
 
नागर विमानन प्राधिकरण हादसे के कारणों की जांच के लिए एक टीम भेजेगी। परिवहन दुर्घटना जांच आयोग भी हादसे की वजह की जांच करेगी। (भाषा)
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो 
ये भी पढ़ें
18 सांसदों के साथ अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे, रामलला मंदिर में की पूजा-अर्चना