• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Monsoon session likely in third week of July
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 29 जून 2023 (00:39 IST)

जुलाई के तीसरे सप्ताह में मानसून सत्र की संभावना, नए भवन में हो सकती हैं बैठक

Parliament
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है जिसमें शुरुआत में बैठक पुराने संसद भवन में हो सकती हैं और बाद में नए भवन में सत्र चल सकता है। करीब महीने भर चलने वाले मानसून सत्र में 20 बैठक हो सकती हैं। संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को किया था।

संसद के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को किया था। करीब महीने भर चलने वाले मानसून सत्र में 20 बैठक हो सकती हैं और यह स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में होगी और बाद में नए संसद भवन में बैठक हो सकती हैं।आगामी सत्र में सरकार ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश’ की जगह लेने के लिए विधेयक ला सकती है जो सेवा मामलों में दिल्ली सरकार को विधायी एवं प्रशासनिक नियंत्रण देने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले को निष्प्रभावी कर देगा।

सरकार विधेयक को जल्द पारित कराने का प्रयास करेगी। राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एनआरएफ) विधेयक को भी संसद में पेश किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को एनआरएफ की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
आदिपुरुष के मेकर्स को इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार, कहा- कुरान पर डॉक्यूमेंट्री बनाकर देखो...