• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Shehbaz Sharifs close aide says Coward Pakistan accuses India of involvement in Balochistan train hijack
Last Updated : बुधवार, 12 मार्च 2025 (17:48 IST)

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम - PM Shehbaz Sharifs close aide says Coward Pakistan accuses India of involvement in Balochistan train hijack
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुई ट्रेन हाईजैक की घटना को 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और पाकिस्तानी सेना के बीच युद्ध जारी है। आतंकियों की यात्रियों को धमकी देने के बाद शहबाज सरकार एयरस्ट्राइक की सोच रही है। इस बीच ट्रेन हाईजैक को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर बड़ा आरोप लगाया है। पाकिस्तानी पीएम शहबाज के राजनीतिक सलाहकार का आरोप है कि इसमें भारत का हाथ है। पाकिस्तानी टीवी चैनल डॉन से बातचीत में शहबाज के राजनीतिक सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा कि हां, भारत कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं है।
155 यात्रियों को बचाया : राणा सनाउल्लाह के साथ बातचीत का वीडियो डॉन टीवी के एंकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक सुरंग में विद्रोही गुट द्वारा एक यात्री ट्रेन पर हमला किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने कम से कम 27 बलूच लड़ाकों को मार गिराया और 155 यात्रियों को बचा लिया गया। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना का अभियान अभी भी जारी है। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान 37 यात्री घायल हो गए और उन्हें चिकित्सकीय उपचार मुहैया कराया गया है। 
तालिबान का क्यों किया जिक्र : पाकिस्तानी टीवी चैनल डॉन से बातचीत में शहबाज के राजनीतिक सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा कि हां, भारत कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं है। उन्हें अफगानिस्तान जैसा एक सुरक्षित ठिकाना मिला हुआ है।
तालिबान के सत्ता में आने से पहले उन्हें ये घातक हमले करने के अवसर नहीं मिलते थे, लेकिन अब उनके अभियानों में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि अफगानिस्तान में उन्हें घात लगाकर हमला करने की सुविधा मिल रही है। हमने सरकारी स्तर पर अफगानिस्तान से कहा है कि इस गतिविधि को रोके, नहीं तो हम वहां जाकर उन ठिकानों को निशाना बनाएंगे। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने जताया अनुमान