• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi govt opposes Bill aimed at declaring Pakistan terror state
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (08:50 IST)

पाक को आतंकी राष्ट्र घोषित करने वाले विधेयक का विरोध करेगी सरकार

पाक को आतंकी राष्ट्र घोषित करने वाले विधेयक का विरोध करेगी सरकार - Modi govt opposes Bill aimed at declaring Pakistan terror state
नई दिल्ली। सरकार पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने की मांग वाले एक गैर सरकारी विधेयक का संसद में विरोध करेगी।
 
राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने पाकिस्तान जैसे राष्ट्र जो आतंकवाद से जुड़े हैं, बढ़ावा देते हैं और हमारे देश के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करते है के लिए 'आतंकवाद के प्रायोजक देशों की घोषणा विधेयक, 2016' पेश किया है। इसमें उन देशों के साथ सभी तरह के आर्थिक और कारोबारी रिश्ते खत्म करने की बात है।
 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि भारत किसी देश को आतंकी राष्ट्र घोषित नहीं कर सकता क्योंकि उसे सभी देशों के साथ कूटनीतिक रिश्ते रखने होते हैं।
 
गृह मंत्रालय ने इस विधेयक को लेकर अपने विरोध के बारे में राज्य सभा सचिवालय को सूचित कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसा कदम अंतरराष्ट्रीय संबंधों में बाधा डालने वाले हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
यौन उत्पीड़न मामले में बिहार कांग्रेस उपाध्यक्ष का इस्तीफा