• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi govt established peace in North East: Amit Shah
Written By
Last Modified: रविवार, 18 दिसंबर 2022 (13:33 IST)

8 साल में 50 से ज्यादा बार नार्थ ईस्ट आए मोदी, 70 प्रतिशत कम हुआ उग्रवाद

8 साल में 50 से ज्यादा बार नार्थ ईस्ट आए मोदी, 70 प्रतिशत कम हुआ उग्रवाद - Modi govt established peace in North East: Amit Shah
शिलांग। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में शांति स्थापित की है जो कभी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र हुआ करता था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 8 साल के राज में पूर्वोत्तर में उग्रवादी गतिविधियों में 70 प्रतिशत की कमी आई है।
पूर्वोत्तर परिषद (NEC) की स्वर्ण जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी में अमित शाह ने कहा कि मोदी ने पिछले 8 वर्षों में 50 से अधिक बार इस क्षेत्र का दौरा किया है और क्षेत्र की प्रगति का खाका तैयार किया है।
 
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर को हिंसा तथा अलगाववाद के लिए जाना जाता था लेकिन पिछले 8 वर्षों में उग्रवादी गतिविधियों में 70 प्रतिशत की कमी आई है। सुरक्षाकर्मियों पर हमले भी 60 फीसदी तक कम हो गए हैं जबकि नागरिकों के हताहत होने की घटनाओं में भी 89 फीसदी की कमी आई है।
 
एनईसी पूर्वोत्तर क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए नोडल एजेंसी हैं। इस क्षेत्र में 8 राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
बलवंत हत्याकांड : मृतक की पत्नी का अखिलेश को पत्र, इंसाफ दिलाने आना होगा घर