शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Wife of the deceased wrote a letter to Akhilesh Yadav in Balwant murder case
Last Updated : रविवार, 18 दिसंबर 2022 (14:59 IST)

बलवंत हत्याकांड : मृतक की पत्नी का अखिलेश को पत्र, इंसाफ दिलाने आना होगा घर

बलवंत हत्याकांड : मृतक की पत्नी का अखिलेश को पत्र, इंसाफ दिलाने आना होगा घर - Wife of the deceased wrote a letter to Akhilesh Yadav in Balwant murder case
कानपुर देहात। कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए व्यापारी मृतक बलवंत की पत्नी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाते हुए पत्र लिखा है। पत्र में मृतक की पत्नी शालिनी ने अखिलेश यादव को बड़ा भाई बताते हुए बहन की मदद करने की बात लिखी है। जिसके बाद कानपुर देहात में हलचल बढ़ गई है और बताया जा रहा है कि जल्द ही अखिलेश यादव अपनी बहन की गुहार सुनने के लिए पहुंच सकते हैं।

आपकी छोटी बहन शालिनी : कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत लालपुर सराय गांव में रहने वाले पुलिस बर्बरता का शिकार हुए व्यापारी बलवंत की पत्नी शालिनी ने अखिलेश यादव के नाम एक पत्र लिखा, पत्र में लिखते हुए मृतक की पत्नी ने कहा है कि मैं बलवंत सिंह की पत्नी शालिनी,आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि मेरे पति को पुलिस हिरासत में मार दिया गया और अब आपको मुझे इंसाफ दिलाने के लिए मेरे घर आना होगा।

मेरा निवेदन है कि आप मेरे घर आएं।मेरी आवाज को बुलंद करें।मेरे पति की मौत के मामले में मुझे न्याय दिलाने के लिए मेरे साथ खड़े हों।मैं आपकी आभारी रहूंगी।आपकी छोटी बहन शालिनी।सोशल मीडिया पर पत्र तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसके बाद कानपुर देहात में अखिलेश यादव के पहुंचने की हलचल भी बढ़ गई है।

क्या था मामला : कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत 6 दिसंबर को व्यापारी चंद्रभान के साथ हुई लूट की घटना के खुलासे में जुटी पुलिस टीम व एसओजी टीम ने संदेह के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में लिया था।जिसमें लूट का शिकार हुए चंद्रभान का भतीजा बलवंत भी मौजूद था।

पूछताछ के दौरान बलवंत पुलिस की बर्बरता का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई थी।जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देश पर आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी थी और मृतक के चाचा अंगद सिंह की तहरीर पर तत्कालीन रनियां थानाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह,शिवली कोतवाल राजेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम,मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय समेत 7 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

शासन के निर्देश पर पूरे मामले की जांच एसपी कन्नौज को सौंप दी गई थी, जिसके चलते अभी तक 3 पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Edited By : Chetan Gour