बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. eastern zonal council meeting cm mamata raged on bsf officers in front of amit shah
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (18:16 IST)

अमित शाह के सामने BSF अफसरों पर भड़कीं CM ममता बनर्जी, इस मुद्दे पर हुई बहस

अमित शाह के सामने BSF अफसरों पर भड़कीं CM ममता बनर्जी, इस मुद्दे पर हुई बहस - eastern zonal council meeting cm mamata raged on bsf officers in front of amit shah
eastern zonal council meeting : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के सामने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीएसएफ अधिकारियों पर भड़क गईं। ममता बनर्जी ने BSF को बॉर्डर के 50 किलोमीटर अंदर तक कार्रवाई के अधिकार देने पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है।
 
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। बैठक में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों या उनके प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीएसएफ के अधिकारियों के बीच बहस हो गई। ईस्टर्न जोन में आने वाले राज्यों में सिर्फ बंगाल ही ऐसा राज्य है जिसकी सीमा बांग्लादेश से मिलती है।
 
कार्रवाई करने का अधिकार : केंद्र सरकार ने नए कानून के तहत BSF को इंटरनेशनल बॉर्डर से 50 किलोमीटर तक के इलाके में कार्रवाई करने का अधिकार दिया है। इसके लिए मजिस्ट्रेट के आदेश या वारंट की अवश्यकता नहीं होगी। इससे पहले BSF 15 किमी अंदर तक ही कार्रवाई कर सकती थी। ममता इसी बदलाव से नाराज हैं।  एजेंसियां Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
अनोखी शादी, पिता ने बेटी को दहेज में दिया बुलडोजर, बोले- कार देते तो...