शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जुलाई 2021 (10:23 IST)

मोदी ने दीं जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं

मोदी ने दीं जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं | Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी के स्वस्थ जीवन व समृद्धि की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया कि रथयात्रा के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और कामना करते हैं कि वह सभी को स्वस्थ और समृद्ध जीवन का आशीर्वाद दें। जय जगन्नाथ।

 
ओड़िशा के पुरी सहित देश के विभिन्न हिस्सों में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। कोरोना वायरस के मद्देनजर पुरी में लगातार दूसरी बार श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बिना ही रथयात्रा निकाली जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन ने वहां रविवार रात 8 बजे से अगले 2 दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भीड़ को लेकर बढ़ी सख्ती : नैनीताल-मसूरी से 1500 लोगों को वापस लौटाया, कैम्पटी फॉल पर लगा प्रतिबंध