बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi congratulated Ganesh Chaturthi
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अगस्त 2020 (10:59 IST)

PM मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए चंहुओर उल्लास और खुशहाली की कामना की है।
 
 मोदी ने गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई। भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हम सब पर हमेशा बना रहे। सब तरफ उल्लास और खुशहाली रहे। गणपति बप्पा मोरया! राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
 कोविंद ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि गणपति बाप्पा मोरया! 'गणेश चतुर्थी' के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व भारत के लोगों के अदम्य उत्साह, उमंग और उल्लास का प्रतीक है।
उन्होंने आगे लिखा कि मेरी कामना है कि विघ्नहर्ता श्री गणेशजी की कृपा से कोविड-19 की महामारी समाप्त हो तथा सभी देशवासी सुखी और निरोगी जीवन जिएं। (भाषा)