शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi cabinet and department of Ministers
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मई 2019 (16:39 IST)

अमित शाह को गृह, राजनाथ को रक्षा, निर्मला को मिला वित्त मंत्रालय

अमित शाह को गृह, राजनाथ को रक्षा, निर्मला को मिला वित्त मंत्रालय - Modi cabinet and department of Ministers
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी नई मंत्रिपरिषद के सदस्यों के विभागों की शुक्रवार को घोषणा कर दी। इसमें अपने विश्वास पात्र भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को नया गृह मंत्री और पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है।
 
आज दोपहर घोषित नए मंत्रियों में पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को अरुण जेटली की जगह वित्त मंत्रालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। जेटली ने स्वास्थ्य कारणों से मंत्री बनने से इन्कार कर दिया था। सुषमा स्वराज की जगह पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को नया विदेश मंत्री बनाया गया है।

सुषमा ने भी स्वास्थ्य कारणों के चलते इस बार चुनाव नहीं लड़ा था। पिछली सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे नरेन्द्र सिंह तोमर को पुराने विभाग के साथ कृषि मंत्रालय की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पीयूष गोयल को रेल, वाणिज्य एवं उद्योग, नितिन गडकरी को राजमार्ग एवं सड़क परिवहन विभाग रिपीट राजमार्ग एवं सड़क परिवहन विभाग के साथ मध्यम लघु एवं सूक्ष्म उद्योग (एमएसएमई), धर्मेन्द्र प्रधान को पेट्रोलियम एवं इस्पात और रविशंकर प्रसाद को संचार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री बनाया गया है। 
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष विभाग, महत्त्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे तथा ऐसे सभी विभाग अपने पास रखे हैं जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं।
 
स्मृति ईरानी को उनके पुराने विभाग कपड़ा मंत्रालय के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, महेंद्र नाथ पांडेय को कौशल विकास मंत्रालय और प्रह्लाद जोशी को संसदीय कार्य तथा कोयला एवं खान मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है।
रामविलास पासवान के विभाग में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वह पहले की तरह खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री बने रहेंगे। इसी तरह से हरसिमरत कौर बादल भी पहले की तरह खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय तथा मुख्तार अब्बास नकबी अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री बने रहेंगे।
 
थावर चंद गेहलोत को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा अर्जुन मुंडा को आदिवासी कल्याण मंत्रालय में मंत्री बनाया गया है। डॉ हर्षवर्द्धन को स्वास्थ्य परिवार कल्याण, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री बनाया गया है तथा डीवी सदानंद गौड़ा रसायन एवं उर्वरक मंत्री बनेंगे।