मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP website hack at the time of PM Modi oath taking ceremany
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मई 2019 (10:08 IST)

मोदी के शपथग्रहण समारोह के बीच हैक हुई दिल्ली भाजपा की वेबसाइट, पोस्ट की बीफ की तस्वीरें

मोदी के शपथग्रहण समारोह के बीच हैक हुई दिल्ली भाजपा की वेबसाइट, पोस्ट की बीफ की तस्वीरें - BJP website hack at the time of PM Modi oath taking ceremany
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। जिस वक्त पीएम के रूप में मोदी शपथ ले रहे थे तभी दिल्ली भाजपा की वेबसाइट हैक हो गई। 
 
खबरोंं के अनुसार, दिल्ली भाजपा की वेबसाइट को साइट हैक कर उस पर बीफ और उससे बने व्यंजनों की कई तस्वीरें पोस्ट कर दी। इसके साथ ही वेबसाइट के टैब भी बीफ शब्द से बदल दिए गए। जैसे 'बीफ के बारे में बीजेपी', 'बीफ के बारे में', यहां तक कि भाजपा के इतिहास के स्थान पर 'बीफ इतिहास' लिख दिया गया। 
 
बताया जा रहा है कि वेबसाइट लगभग दो घंटे तक हैक रही। हालांकि अभी तक हैकर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही बीजेपी ने पुलिस में किसी तरह की शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार ने किया मोदी का स्‍वागत, सेंसेक्‍स 40 हजार के पार