• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. First meet of Modi Cabinet
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मई 2019 (08:03 IST)

मोदी मंत्रिमंडल की पहली बैठक, किसे मिलेगा कौन सा मंत्रालय, फैसला आज

मोदी मंत्रिमंडल की पहली बैठक, किसे मिलेगा कौन सा मंत्रालय, फैसला आज - First meet of Modi Cabinet
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में एक भव्य समारोह में मोदी व उनके मंत्रिमंडल के 57 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोदी मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज शाम होगी। इसमें मंत्रालयों का बंटवारा होने की उम्मीद है।
 
मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट मंत्री, 25 राज्य मंत्री और 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए हैं। मोदी 1 सरकार के 30 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है जबकि 20 नए चेहरों को पहली बार मंत्री बनाया गया है।
 
मंत्रिमंडल में यूपी को खास तरजीह : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में उत्तर प्रदेश को खास तरजीह दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत यूपी के नौ सांसदों ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
 
स्मृति ईरानी समेत छह महिला मंत्री शामिल : नई सरकार में महिला मंत्रियों की संख्या पिछली सरकार की तुलना में कम है, हालांकि 2019 में अधिक महिला सांसद चुन कर आई हैं। मोदी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में आठ महिला मंत्री शामिल थी। स्मृति ईरानी के अलावा शपथ लेने वाली महिला मंत्रियों में बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल, निर्मला सीतारमण, रेणुका सिंह सरूता, देवश्री चौधरी और साध्वी निरंजन ज्योती शामिल हैं।
 
चौंकाने वाला रहा एस जयशंकर को मंत्री बनाया जाना : चौंकाने वाला रहा एस जयशंकर को मंत्री बनाया जाना : नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद में पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को शामिल किया जाना चौंकाने वाला रहा। अनुभवी राजनयिक जयशंकर चीन और अमेरिका के साथ बातचीत में भारत के प्रतिनिधि थे। जयशंकर को 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
ये भी पढ़ें
मोदी मंत्रिमंडल में इस नाम ने सबसे ज्यादा चौंकाया, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी