मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi cabinet
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 मई 2019 (00:08 IST)

शपथ ग्रहण समारोह में 2 मंत्रियों ने की गलती, राष्ट्रपति ने टोका

शपथ ग्रहण समारोह में 2 मंत्रियों ने की गलती, राष्ट्रपति ने टोका - Narendra Modi cabinet
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी मंत्रिपरिषद के शपथग्रहण समारोह में 2 मंत्रियों के शपथ लेने में चूक करने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उन्हें टोकना पड़ा।
कोविंद ने राज्यमंत्री (स्वतंत्रप्रभार) मनसुख मंडाविया को शपथ दिलाई तो मंडाविया राष्ट्रपति द्वारा ‘मैं’ कहे जाने के बाद बिना मैं कहें अपना नाम बोलकर शपथ लेने लगे। इस पर राष्ट्रपति ने उन्हें टोकते हुए कहा ‍कि 'मंत्रीजी पहले मैं कहिए।' इस पर मंडाविया ने मैं कहकर पुन: शपथ पढ़ी।
इसके तुरंत बाद राज्य मंत्री के रूप में फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी यही गलती दोहराई तो राष्ट्रपति ने उन्हें भी टोक दिया। राज्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करते समय अश्विनी चौबे भी कुछ भूल गए। बाद में उन्होंने शपथ की वे पंक्तियां दोबारा पढ़ीं।
ये भी पढ़ें
शपथ लेने के बाद अमित शाह ने दिया यह बयान