शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 मई 2019 (10:18 IST)

शेयर बाजार ने किया मोदी का स्‍वागत, सेंसेक्‍स 40 हजार के पार

शेयर बाजार ने किया मोदी का स्‍वागत, सेंसेक्‍स 40 हजार के पार - Bombay Stock Exchange
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के एक बार फिर सत्‍ता में आने और नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार के शुरुआती दौर में तेजी का रुख रहा जिससे सेंसेक्‍स उछलकर 40 हजार के पार हो गया, साथ ही निफ्टी ने भी रिकॉर्ड बढ़त हासिल की। 
 
बंबई शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बड़ी बढ़त के साथ खुला, जिसमें सेंसेक्‍स 231 अंकों के उछाल के साथ एक बार फिर 40 हजार के पार हो गया, साथ ही निफ्टी भी 119 अंकों की बढ़त हासिल कर 12 हजार से ऊपर हो गया। इससे पहले 23 मई को मतगणना के दिन सेंसेक्स ने 40 हजार का आंकड़ा किया था।
 
बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को केंद्रीय वित्त मंत्रालय का प्रभार दिए जाने की अटकलों के बीच बाजार खुलने के कुछ ही समय बाद सेंसेक्स ने 40 हजार का आंकड़ा एक बार फिर पार कर लिया। एशियन पेंट में 2.82 फीसदी, कोल इंडिया में 2.06 फीसदी, टीसीएस में 1.73 फीसदी, ओएनजीसी में 1.39 फीसदी और एचसीएल टेक के शेयर में 1.15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
 
वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 0.46 फीसदी, यस बैंक में 0.36 फीसदी, एनटीपीसी में 0.18 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 0.15 फीसदी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें
झोपड़ी में रहते हैं 'ओडिशा के मोदी' प्रताप चंद्र सारंगी, मोदी कैबिनेट में बने मंत्री