पीएम मोदी ने बनाई नई टीम, 30 पुराने मंत्रियों को नहीं मिली मंत्रिमंडल में जगह
भाजपा को लोकसभा चुनाव में असाधारण जीत दिलाने वाले नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ मंत्रिपरिषद के 57 सदस्यों ने भी शपथ ली। इनमें 24 कैबिनेट मंत्री हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव किया है। 30 पुराने मंत्रियों को छुट्टी कर दी गई है जबकि 20 नए चेहरों को मंत्री बनाया गया है।
अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, राज्यवर्धन सिंह राठौर, जेपी नड्डा, मेनका गांधी जैसे लोकप्रिय चेहरे अलग अलग कारणों से इस बार मंत्रिमंडल में नहीं दिखाई दे रहे हैं। नए चेहरों में एस. जयशंकर, अर्जुन मुंडा, प्रह्लाद जोशी, अरविंद सावंत और रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हैं।
जिन पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली उनमें सुरेश प्रभु, अनुप्रिया पटेल, राधामोहन सिंह, जुएल ओराम, उमा भारती, अनंत गीते, महेश शर्मा एवं केजे अल्फोंस प्रमुख है। चौधरी बीरेंद्र सिंह, मनोज सिन्हा, हंसराज गंगराम अहिर, कृष्णा राज, सत्य पाल सिंह और राजेन गोहेन को भी मोदी सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया है।