• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mobile App launched for TOEFL candidates
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (01:10 IST)

ETS ने TOEFL अभ्यर्थियों की मदद के लिए लांच किया Mobile App

ETS ने TOEFL अभ्यर्थियों की मदद के लिए लांच किया Mobile App - Mobile App launched for TOEFL candidates
Mobile App launched for TOEFL candidates : शैक्षिक परीक्षण सेवा (ETS) ने अंग्रेजी परीक्षण परीक्षा टोफेल (TOEFL) के नए और छोटे संस्करण की तैयारी को लेकर परीक्षार्थियों के लिए बुधवार को एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की। ईटीएस ही टोफेल परीक्षा का आयोजन करती है।
 
ईटीएस इंडिया और दक्षिण एशिया के कंट्री मैनेजर सचिन जैन ने कहा जैसा कि संक्षिप्त टोफेल आईबीटी परीक्षा का संस्करण 26 जुलाई को शुरू हो गया है। इसके लिए पंजीकरण कराने वाले परीक्षार्थी अब कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संचालित टोफेल गो ऐप का उपयोग करके खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं।
 
भारतीय परीक्षार्थी नए मंच पर बहुमूल्य सलाह और कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं और सबसे छोटी अंग्रेजी भाषा दक्षता परीक्षा के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।
 
ईटीएस टोफेल और ग्रेजुएट रिकॉर्ड इग्जामिनेशंस (जीआरई) आयोजित कराती है और पिछले महीने अंग्रेजी भाषा दक्षता परीक्षा में कई बदलाव की घोषणा की थी ताकि यह परीक्षा देने वालों को बेहतर अनुभव हो। यह बदलाव 26 जुलाई से लागू करने की घोषणा की थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)