• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Minor's father and grandfather booked in Pune Porsche car accident case
Last Modified: पुणे , शुक्रवार, 7 जून 2024 (21:52 IST)

Pune Porsche Car Accident Case : नाबालिग के पिता और दादा पर मुकदमा दर्ज, धोखाधड़ी और धमकी का लगा आरोप

Pune Porsche Car Accident Case : नाबालिग के पिता और दादा पर मुकदमा दर्ज, धोखाधड़ी और धमकी का लगा आरोप - Minor's father and grandfather booked in Pune Porsche car accident case
Pune Porsche Car Accident Case : पुणे में 19 मई को नशे की हालत में पोर्श कार से एक मोटरसाइकल को टक्कर मारने वाले नाबालिग के पिता और दादा के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में नाबालिग के पिता और दादा सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  पोर्श कार हादसे में मध्य प्रदेश के 2 आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी। 
नाबालिग के पिता और दादा सहित कई लोग गिरफ्तार : पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पोर्श कार हादसे में मध्य प्रदेश के दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी। कल्याणी नगर में हुई इस दुर्घटना में शामिल नाबालिग को बचाने के लिए किए गए प्रयासों के कारण यह मामला राष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया। इस मामले में नाबालिग के पिता और दादा सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, कोंढवा में एक रियल एस्टेट एजेंसी के मालिक मुश्ताक मोमिन (45) ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े पिता-पुत्र और एक अन्य व्यक्ति पर भूखंड पर कब्जा दिलाने की एवज में 1.32 करोड़ रुपए की कमीशन का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया।
अधिकारी ने बताया कि पिता-पुत्र और उनके एक सहयोगी जसप्रीत सिंह राजपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 504 व 506 (आपराधिक धमकी), 120बी (आपराधिक साजिश) और 392 (डकैती) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
1.5 करोड़ रुपए कमीशन की पेशकश : उन्होंने बताया, आरोपी ने कोंढवा में विवादित भूमि पर कब्जा दिलाने में सहायता करने के लिए मोमिन से संपर्क किया था और उसे 1.5 करोड़ रुपए की कमीशन की पेशकश की थी। शिकायतकर्ता को 18 लाख रुपए का अग्रिम भुगतान किया गया था और सौदा पूरा होने पर शेष राशि देने का वादा किया गया था।
 
अंडरवर्ल्ड से संपर्क होने की धमकी : अधिकारी ने बताया कि मोमिन ने आरोप लगाया कि भूखंड मालिकों के साथ सफलतापूर्वक बातचीत कराने और भूमि पर कब्जा दिलाने के बाद आरोपियों ने शेष राशि का भुगतान करने में टालमटोल करना शुरू कर दिया। मोमिन ने अपनी शिकायत में यह दावा किया है कि नाबालिग के दादा ने उसे अंडरवर्ल्ड से संपर्क होने की धमकी भी दी थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
सीमा शुल्क अधिकारियों को बड़ी कामयाबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर 6 KG से ज्‍यादा सोना जब्त, 5 तस्‍कर गिरफ्तार