सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A businessman was duped of Rs 9 crore on the pretext of investment
Last Updated :नोएडा , शनिवार, 1 जून 2024 (21:02 IST)

Noida में साइबर ठगों ने की 9 करोड़ की ठगी, व्यवसायी को दिया था निवेश का झांसा

Noida में साइबर ठगों ने की 9 करोड़ की ठगी, व्यवसायी को दिया था निवेश का झांसा - A businessman was duped of Rs 9 crore on the pretext of investment
Cyber ​​​​thugs cheated a businessman of Rs 9 crore : शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यवसायी से 9.9 करोड़ रुपए ठग लिए। जांच के दौरान पता चला कि जिन बैंक खातों में ठगी की गई रकम भेजी गई वे चेन्नई, असम, भुवनेश्वर, हरियाणा और राजस्थान समेत कई जगहों के हैं। कारोबारी के खाते में 1.62 करोड़ रुपए के लेनदेन को रोक दिया गया है।
 
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, एक महीने पहले पीड़ित को व्हॉट्सऐप समूह में जोड़ा गया था और फिर ऐप डाउनलोड करा शेयर बाजार कारोबार में फर्जी मुनाफे का लालच देकर ठगी को अंजाम दिया गया। उसने बताया कि शुक्रवार को सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कारोबारी के खाते में 1.62 करोड़ रुपए के लेनदेन को रोक दिया गया है। उसने बताया कि जांच जारी है।
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध पुलिस थाना) विवेक रंजन राय ने कहा, सेक्टर-40 ब्लॉक-बी के रजत बोथरा ने पुलिस को बताया कि 28 अप्रैल को उन्हें व्हॉट्सऐप समूह पर जोड़ा गया। समूह में शेयर बाजार कारोबार के मुनाफे के बारे में बताया जाता था।
 
उन्होंने 27 मई तक शेयर बाजार कारोबार में 9.09 करोड़ रुपए का निवेश किया। हालांकि इसके बाद उनका (ट्रेडिंग) खाता बंद हो गया। राय ने कहा, जब हमें शिकायत मिली तो हमने तुरंत जांच शुरू कर दी और हम उनके बैंक खाते से 1.62 करोड़ रुपए का लेनदेन रोकने में कामयाब रहे।
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जिन बैंक खातों में ठगी की गई रकम भेजी गई वे चेन्नई, असम, भुवनेश्वर, हरियाणा और राजस्थान समेत कई जगहों के हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच और इसमें शामिल साइबर ठगों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
एग्‍जिट पोल आंकड़ों के बीच एशिया के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी