सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Military intel destroys over 3000 kg of 'junk'
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (08:09 IST)

स्वच्छ भारत अभियान के तहत सेना ने उठाया यह बड़ा कदम...

स्वच्छ भारत अभियान के तहत सेना ने उठाया यह बड़ा कदम... - Military intel destroys over 3000 kg of 'junk'
नई दिल्ली। सेना की प्रतिष्ठित सैन्य खुफिया शाखा ने शुक्रवार को हजारों दस्तावेज, अच्छी खासी संख्या में सीडी, वीडियो कैसेट और कंप्यूटर सरकार के 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत नष्ट कर दिए।
 
सेना के सूत्रों ने बताया कि सैन्य खुफिया शाखा ने रायसीना हिल्स पर अपने साऊथ ब्लॉक कार्यालय में तकरीबन 3000 सीडियां, 850 वीडियो कैसेट, 32 कंप्यूटर और बड़ी संख्या में दस्तावेज नष्ट किए।
 
सूत्रों ने बताया कि जिन लेखों और दस्तावेजों को नष्ट किया गया उनका वजन तकरीबन 3500 किलोग्राम था। इसी तरह की कवायद सेना की अन्य शाखाएं भी कर रही हैं। नष्ट किए गए दस्तावेज सार्वजनिक प्रकृति के थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
प्याज की कीमतों में अचानक भारी गिरावट, छह मंडियां बंद