गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israeli jets strike military facility in Hama: Syria
Written By
Last Updated :बेरूत , गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (15:07 IST)

सीरियाई सैन्य ठिकाने पर इसराइल का हवाई हमला

सीरियाई सैन्य ठिकाने पर इसराइल का हवाई हमला - Israeli jets strike military facility in Hama: Syria
बेरूत। सीरियाई सेना ने कहा है कि पश्चिमी सीरिया में एक सैन्य ठिकाने पर इसराइल ने हवाई हमला किया जिसमें दो सैनिक मारे गए और संसाधनों को नुकसान पहुंचा है।
 
सेना ने एक बयान में बताया है कि यह हमला गुरुवार तड़के किया गया और भूमध्य सागर तट के नजदीक मसयाफ के पश्चिमी शहर के करीब एक प्रतिष्ठान को निशाना बनाया गया। सेना ने बताया कि इसराइल के युद्धक विमानों ने लेबनानी हवाई क्षेत्र में कई मिसाइल दागे।
 
सेना ने इस तरह के शत्रुतापूर्ण कृत्यों से इस क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता पर खतरनाक परिणाम’ की चेतावनी दी है।
 
सीरियाई गृह युद्ध से अब तक कमोबेश दूर रहे इसराइल ने हथियारों की आपूर्ति करने वाले संदिग्ध वाहनों पर कई बार हवाई हमला किया है। उसका यह मानना है कि यह हथियार लेबनान के हिज्बुल्लाह आतंकी समूह के लिए थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू ने ली 44 लोगों की जान