• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. merge 10 old epf accounts at one with epfo new service
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (08:51 IST)

ईपीएफओ की नई सेवा, मिलेगा यह फायदा...

ईपीएफओ की नई सेवा, मिलेगा यह फायदा... - merge 10 old epf accounts at one with epfo new service
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने 4.5 करोड़ सदस्यों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत कई भविष्य निधि (पीएफ) खातों को मौजूदा यूनिवर्सल पोर्टेबल खाता संख्या (यूएएन) के साथ मिलाया जा सकेगा। इस सुविधा के तहत ईपीएफओ के अंशधारक 10 पुराने खातों को एक बार में यूएएन के साथ जोड़ सकेंगे।
 
अभी ईपीएफओ अंशधारकों को ईपीएफओ के यूएएन पोर्टल पर यूएएन का इस्तेमाल करते हुए स्थानांतरण दावा अलग-अलग ऑनलाइन करना होता है। इस सुविधा को पाने के लिए उन्हें अपने यूएएन को एक्टिवेट करना होगा। यह बैंक खातों तथा अन्य ब्योरे मसलन आधार और पैन से जुड़ा होगा।
 
यूएएन एक्विटवेशन के बिना ये अंशधारक ईपीएफओ की स्थानांतरण दावा पोर्टल सुविधा के जरिये ऑनलाइन तरीके से इसे कर सकेंगे।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ईपीएफओ ने इस सुविधा के साथ प्रक्रिया को आसान किया है। इसका उद्देश्य ‘एक कर्मचारी-एक ईपीएफ खाता’ है। (भाषा)