गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. meme gets viral on twitter, PM Modi says enjoy
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (14:37 IST)

कितने शांत हैं मोदी, जबकि देश जल रहा है...

PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सूर्य ग्रहण देखते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की थी। देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और इसके साथ ही उन पर मीम्स की बाढ़ भी आ गई।
 
कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट से प्रधानमंत्री का सूर्य ग्रहण देखते हुए फोटो पोस्ट किया गया, उस पर लिखा गया कि ‍मोदी कितने शांत हैं, जबकि देश जल रहा है... जवाब में एक व्यक्ति ने ट्‍वीट करते हुए लिखा कि इस पर मीम बन रहा है। मोदी ने जवाब में कहा कि स्वागत है, एंजोय करें। 

मोदीजी के दिलचस्प जवाब पर कमेंट करते हुए एक अन्य यूजर ने कहा, 'मोदीजी ये चश्मा, ये मफलर, ये स्टाइल... क्या है ये सब? अब क्या नेशनल इंटरेस्ट की फिल्मों में खुद ही काम करने का इरादा है? मैं कहां जाउंगा फिर? मोदीजी? दिखाइए तो सही ईधर, पोज बाद में दे लेना।' इस कमेंट के साथ ही मोदी का यह स्टाइलिश फोटो अक्षय कुमार के साथ पोस्ट किया गया है।  
ये भी पढ़ें
तूफान में कश्तियां और घमंड में हस्तियां अक्सर डूब जाती हैं: राउत