मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mehbooba mufti again advocates talks with pakistan after meeting with prime minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 जून 2021 (21:56 IST)

PM मोदी के साथ बैठक : महबूबा मुफ्ती ने अलापा पाकिस्तान से बातचीत का राग

PM मोदी के साथ बैठक : महबूबा मुफ्ती ने अलापा पाकिस्तान से बातचीत का राग - mehbooba mufti again advocates talks with pakistan after meeting with prime minister Narendra Modi
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान से बात करने की वकालत की है। 
महबूबा ने कहा कि हम चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से बहाल हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक में शामिल अधिकांश राजनीतिक दलों ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने और जल्द से जल्द विधानसभा का चुनाव संपन्न कराने की मांग उठाई। 
 
बैठक के बाद महबूबा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग 5 अगस्त की घटना के बाद बहुत गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से बातचीत अच्छे माहौल में हुई। 
महबूबा ने कहा कि जिस तरीके से अनुच्छेद 370 को हटाया गया वह गैरकानूनी है। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई के लिए पाकिस्तान से भी बातचीत होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें
UP में 4 साल की दलित बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी निलंबित