रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mehbooba Mufti Arrives in Delhi for All-Party Meeting
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 जून 2021 (20:55 IST)

दिल्ली पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, PM मोदी की बैठक में होंगी शामिल

दिल्ली पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, PM मोदी की बैठक में होंगी शामिल - Mehbooba Mufti Arrives in Delhi for All-Party Meeting
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के नेताओं के साथ बातचीत के लिए कल एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक कश्मीर में पॉलिटिकल प्रक्रिया की ओर बड़ी शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। बैठक में फारूक अब्दुल्ला के साथ ही कश्मीर के दूसरे अन्य नेता भी शामिल होने वाले हैं।
पीएम मोदी द्वारा बुलाई गए इस बैठक में शामिल होने के लिए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंच चुकी हैं। गुरुवार को महबूबा ने कहा था कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान वे जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए जोर देंगी, जिसे  'हमसे छीन लिया गया है।'

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख ने कहा ‍कि गठबंधन का एजेंडा यह है कि जो कुछ हमसे छीन लिया गया है, हम उस पर यह बातचीत करेंगे। यह एक गलती थी, यह अवैध तथा असंवैधानिक था। जम्मू कश्मीर के मुद्दे का हल किये बगैर जम्मू कश्मीर और पूरे क्षेत्र में शांति बहाल नहीं हो सकती।
ये भी पढ़ें
COVID-19 : हाईकोर्ट ने लगाई उत्तराखंड सरकार को फटकार, पूछा- बच्‍चों को कब खरीदकर देंगे दवा...