मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi University gears up to deal with the third wave of Corona
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 जून 2021 (19:21 IST)

Corona की तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने कमर कसी

Corona की तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने कमर कसी - Delhi University gears up to deal with the third wave of Corona
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत, करीब 500 पल्स ऑक्सीमीटर और 100 थर्मल स्कैनर खरीदने के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में कोविड देखभाल केंद्र एवं ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जाएगा। अब तक विश्वविद्यालय के कम से कम 40 प्रोफेसर की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
डीयू ने एक बयान में कहा, विश्वविद्यालय एक ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगा, जो कि प्रेशर स्विंग एडसोर्प्शन तकनीक के जरिए रोजाना करीब 50-80 सिलेंडर भर सकेगा। यह सस्ता है और परिसर के लिए सुरक्षित भी है।

डीयू ने कहा कि संयंत्र स्थापित करने के लिए उसने कंपनियों से बात की है। दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ ने 10 जून को विश्वविद्यालय प्रशासन को तीसरी लहर से निपटने के लिए नॉर्थ कैंपस में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था।
बयान में कहा गया, हम जरूरत के समय दिल्ली विश्वविद्यालय के सदस्यों और पड़ोस में रहने वालों को सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। इस कदम से दिल्ली के अन्य विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को भी सहायता मिल सकेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत और अमेरिका ने हिंद महासागर में शुरू किया युद्धाभ्यास