हंगामे और नारेबाजी के कारण एमसीडी सदन की कार्रवाई दिनभर के लिए स्थगित
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की कार्यवाही स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव को लेकर हंगामे और नारेबाजी के कारण गुरुवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की बैठक गुरुवार को सुबह 8.30 बजे शुरू हुई लेकिन नारेबाजी के बीच इसे 1 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।
इसके बाद सदन की कार्यवाही सुबह 9.30 बजे पुन: शुरू हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद इसे शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। एमसीडी सदन में बुधवार रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के कई सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की थी और प्लास्टिक की बोतलें फेंकी थीं। इसी दिन 'आप' की शैली ओबेरॉय को दिल्ली की नई महापौर चुना गया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta