बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi's Lieutenant Governor VK Saxena has approved the conduct of mayoral elections.
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (18:01 IST)

LG ने दी 22 फरवरी को एमसीडी सदन की बैठक बुलाने व महापौर चुनाव कराने की मंजूरी

VK Saxena
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 22 फरवरी को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन की बैठक बुलाने और महापौर चुनाव कराने के लिए मंजूरी दे दी है। राज निवास के अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी। इससे कुछ घंटे पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिफारिश की थी कि 22 फरवरी को महापौर का चुनाव कराया जाए।
 
एक दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक बुलाने और महापौर, उपमहापौर तथा स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की तारीख तय करने के लिए 24 घंटे में नोटिस जारी करने का आदेश दिया था।
 
शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को यह भी कहा था कि उपराज्यपाल द्वारा एमसीडी में नामित सदस्य महापौर पद के लिए मतदान नहीं कर सकते। केजरीवाल ने आज दिन में ट्वीट किया था कि एमसीडी के महापौर का चुनाव 22 फरवरी को कराने की सिफारिश की जाए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
GST दर कम होने से इन वस्तुओं के घटेंगे दाम