• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mayawati, Narendra Modi, Parliament
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (15:26 IST)

प्रधानमंत्री मोदी को मायावती ने दी यह चुनौती...

Mayawati
नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दी कि वे नोटबंदी के मुद्दे पर लोगों के विचार जानना चाहते हैं और अगर उनमें साहस है तो संसद भंग करके फिर से चुनाव कराएं। 
मायावती ने संसद भवन परिसर में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहती हूं कि अगर आप वास्तव में ईमानदार व्यक्ति हैं और सही सर्वेक्षण चाहते हैं और आप में साहस है तब आप संसद को भंग करके फिर से चुनाव कराएं। 
 
बसपा सुप्रीमो की यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है, जब 1 दिन पहले ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी एप पर कराए गए सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 5 लाख लोगों में 93 प्रतिशत ने नोटबंदी का समर्थन किया है।
 
नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित रही है, हालांकि गुरुवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में इस विषय पर चर्चा फिर शुरू हो सकी।
 
इससे पहले संसद की कार्यवाही बाधित होने के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि पूरा विपक्ष संसद में प्रधानमंत्री के आने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी नहीं चाहती है कि संसद में कामकाज चले। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेना ने घुसपैठ के 2 प्रयासों को किया नाकाम