रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. maulana attack a woman lawyer in live tv show debate
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 जुलाई 2018 (11:43 IST)

लाइव डिबेट में मौलाना ने की महिला वकील के साथ मारपीट

लाइव डिबेट में मौलाना ने की महिला वकील के साथ मारपीट - maulana attack a woman lawyer in live tv show debate
तीन तलाक और हलाला को लेकर एक निजी टीवी चैनल पर चल रहे लाइव डिबेट के दौरान मंगलवार को हाथापाई हो गई। मामला बरेली की निदा खान के खिलाफ मौलवियों की ओर से जारी फतवे को लेकर था। बहस के दौरान मुफ्ती एजाज अरशद कासमी खुद को रुढ़िवादी कहे जाने पर भड़क गए और उन्होने महिला वकील फराह फैज पर हाथ उठा दिया।
 
 
मारपीट की सूचना पर नोएडा पुलिस टीवी चैनल के ऑफिस पहुंची और मौलाना को हिरासत में ले लिया। मौलाना कासमी ऑल ​इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य हैं। वहीं, फराह फैज तीन तलाक मामले में मुख्य याचिकाकर्ता रही हैं। इनके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अंबर जैदी भी बहस में भाग ले रही थीं।
 
 
मौलाना ने पहले अंबर जैदी के साथ बदसलूकी की। लेकिन बाद में वह फराज फैज पर भड़क गए। दोनों अपनी कुर्सी से उठकर खड़े हो गए। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। इसपर मुफ्ती ने फराह फैज के बाल नोंचते हुए कई तमाचे भी जड़ दिए।
मौलाना को हिरासत में लिए जाने के दौरान ही उनके समर्थक भी स्टूडियो पहुंच गए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। उनका आरोप था कि महिला ने पहले मौलाना पर हाथ उठाया।
 
 
यह पहली बार नहीं जब किसी टीवी चैनल में बहस के दौरान मारपीट हुई हो। इससे पहले राधे मां के मसले पर बहस के दौरान भी एक टीवी चैनल पर साध्वी ने एक कथित स्वामी को थप्पड़ मार दिया था। (फोटो साभार- ट्विटर)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में सीआरपीएफ शिविर पर हमला, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्‍मेदारी