मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manish Sisodiya says, ED arrests sisodiya PA
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 नवंबर 2022 (14:41 IST)

मनीष सिसोदिया का बडा दावा, ED ने मेरे PA को किया गिरफ्तार

मनीष सिसोदिया का बडा दावा, ED ने मेरे PA को किया गिरफ्तार - Manish Sisodiya says, ED arrests sisodiya PA
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया का दावा किया कि मेरे पीए के घर ED ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया गया। भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है।
 
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड की, वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गए। भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर।
ये भी पढ़ें
मैंने सुना है! नड्‍डा जी अगले हफ्ते सुकेश चंद्रशेखर को BJP में शामिल करवाएंगे