रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manish Sisodia's Padyatra campaign
Last Modified: नई दिल्‍ली , शनिवार, 17 अगस्त 2024 (23:49 IST)

मनीष सिसोदिया बोले- विफल हुई जेल में रखने की साजिश, CM केजरीवाल भी आएंगे बाहर

Manish Sisodia
Manish Sisodia's Padyatra campaign : आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपने पदयात्रा अभियान के तहत पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और कहा कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद से दिल्ली विधानसभा चुनाव तक उन्हें जेल में रखने की भारतीय जनता पार्टी की साजिश विफल हो गई।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किसी भी पार्टी नेता का नाम लिए बिना कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियों ने उनके और केजरीवाल के खिलाफ ऐसे मुकदमे दर्ज किए हैं, जो आतंकवादियों व मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ दर्ज किए जाते हैं। सिसोदिया ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं 17 महीने बाद पटपड़गंज के अपने भाइयों और बहनों के बीच आया हूं।
उन्होंने (भाजपा ने) मुझे दिल्ली विधानसभा चुनाव तक किसी भी तरह फर्जी मामलों में जेल में रखने की कोशिश की, लेकिन बजरंगबली और राम जी के आशीर्वाद के कारण उनकी सभी साजिशें विफल हो गईं। उन्होंने कहा कि ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे। लोगों ने सिसोदिया का माला पहनाकर स्वागत किया और कुछ महिलाओं ने उन्हें राखी भी बांधी।
सिसोदिया ने उनका हालचाल जाना और कहा कि अगर उन्हें कोई परेशानी हो तो वे उनसे संपर्क करें। पटपड़गंज के ‘वेस्ट विनोद नगर’ इलाके में सिसोदिया ने लोगों से मुलाकात की तो आप कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल जी आएंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Kolkata Rape-Murder Case : हड़ताल से बंगाल में स्वास्थ्य सेवाएं ठप, पूर्व प्राचार्य से CBI ने की पूछताछ