सिसोदिया ने कार से घसीटी गई युवती के परिजन से की मुलाकात, सरकारी नौकरी का किया वादा
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नववर्ष पर राष्ट्रीय राजधानी में कार से घसीटी गई युवती अंजलि सिंह के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया। दिल्ली के कंझावला इलाके में 20 साल की युवती को कार के साथ करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने की घटना हुई थी जिसमें उसकी मृत्यु हो गई।
सिसोदिया ने अंजलि के परिजनों से मुलाकात के बाद ट्वीट कियाकि यह भयावह क्रूरता की घटना है। हम उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे। गौरतलब है कि नया साल शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में 20 साल की युवती को कार के साथ करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने की घटना हुई। इस घटना में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta