शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamatas allegation, CPM and BJP vandalized RG Kar Medical College Hospital
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (18:17 IST)

ममता का सनसनीखेज आरोप, अस्पताल में CPM और BJP ने की तोड़फोड़

Mamata
CM Mamta Banerjee took out a protest rally: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे पता है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर CPM और भाजपा ने तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि सीपीएम ने DYFI का झंडा लिया हुआ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय झंडा लिया हुआ था। दूसरी ओर, ममता ने तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ महिला सड़क पर उतरकर डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए रैली निकाली। 
 
मुख्‍यमंत्री बनर्जी ने कहा कि अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले लोग रात में 12 से 1 बजे के आसपास गए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा हाथ में लेने के मामले में कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हर जगह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। उसका एक कोड होता है। उन्होंने इसका गलत इस्तेमाल किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।  ALSO READ: अस्पताल में तोड़फोड़ पर भड़का हाईकोर्ट, बंगाल सरकार को लगाई फटकार
 
भाजपा और सीपीएम पर आरोप लगाते हुए सीएम ममता ने कहा कि मणिपुर में जब घटना हुई थी तब उन्होंने कितनी टीमें भेजी थीं? हाथरस और उन्नाव में कितनी टीमें भेजी गई थीं? उन्होंने कहा कि मैं जब तक रहूंगी लोगों के लिए काम करूंगी। हम चुनाव लड़कर सत्ता में आए हैं। ALSO READ: Kolkata rape murder case: एक्शन में CBI, बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल जारी
 
वामपंथी-भाजपा गठजोड़ : ममता ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें प्रसारित कर सच्चाई छिपाने की कोशिश की जा रही है। बंगाल में वामपंथियों और भाजपा के गठजोड़ का पर्दाफाश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सच सामने आए, लेकिन लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ फैलाया जा रहा है। 
 
विरोध रैली का किया नेतृत्व : बनर्जी ने कोलकाता में मौलाली से डोरीना चौराहे तक एक विरोध रैली का नेतृत्व किया, जिसमें उस महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की गई जिसकी पिछले सप्ताह एक सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। बनर्जी के साथ आए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग करते हुए नारे लगाए।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
फिर सुलगा उदयपुर, छात्र पर हमले के बाद तोड़फोड़ और आगजनी, धारा 144