• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge slams government, UDAN scheme didn't work on 93 per cent routes
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अगस्त 2023 (15:45 IST)

खरगे बोले- 93 प्रतिशत हवाई मार्गों पर नहीं मिली उड़ान, माफ नहीं करेगा हिंदुस्तान

खरगे बोले- 93 प्रतिशत हवाई मार्गों पर नहीं मिली उड़ान, माफ नहीं करेगा हिंदुस्तान - Mallikarjun Kharge slams government, UDAN scheme didn't work on 93 per cent routes
Mallikarjun Kharge news : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को दावा किया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि केंद्र की महात्वाकांक्षी ‘उड़ान’ योजना 93 प्रतिशत हवाई मार्गों पर लागू नहीं है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि लोगों को इस योजना के नाम पर सिर्फ झूठ और जुमले मिले हैं।
 
सरकार ने द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों में जनता के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाने के लिए 21 अक्टूबर, 2016 को ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के नाम से योजना शुरू की थी।
 
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'मोदी सरकार का हवाई चप्पल पहन, हवाई सफ़र करने का वादा उनके हर वादे की तरह हवा-हवाई हो गया! ये हम नहीं कह रहे हैं, कैग की रिपोर्ट कह रही है! योजना 93 प्रतिशत हवाई मार्गों पर नहीं चली। विमान सेवा परिचालन कंपनियों का स्वतंत्र ऑडिट भी नहीं हुआ। बहुप्रचारित हेलीकॉप्टर सेवाएं भी ठप रहीं।'
 
उन्होंने कहा, 'नहीं मिली ‘उड़ान’, सिर्फ़ झूठी बातें और जुमलों का बखान! ऐसी नाकारा सरकार को अब माफ नहीं करेगा हिंदुस्तान!'