गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi on 5 nation tour
Last Modified: बुधवार, 2 जुलाई 2025 (09:13 IST)

पीएम मोदी 5 देशों की यात्रा पर रवाना, ब्रिक्स को लेकर क्या बोले?

PM Modi foreign tour
PM Modi news in hindi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील समेत पांच देशों की एक सप्ताह की यात्रा के लिए रवाना होते समय बुधवार को कहा कि भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के तौर में ब्रिक्स को लेकर प्रतिबद्ध है।

मोदी ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और ‘ग्लोबल साउथ’ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए पांच देशों की यात्रा कर रहे हैं। वह इस यात्रा के दौरान ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया भी जाएंगे। ब्रिक्स उभरती हुई राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं का एक संगठन है। इसके घटक राष्ट्र ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ब्राजील की मेरी यात्रा में रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भागीदारी और ब्रासीलिया में एक द्विपक्षीय राजकीय यात्रा शामिल है, जो लगभग 6 दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। रियो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं के साथ विभिन्न बैठकें होंगी।
 
यात्रा के पहले चरण में मोदी घाना जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर वह बुधवार और गुरुवार को वहां होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की घाना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। साथ ही, यह तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा होगी।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश यात्रा पर जाने से पहले कहा कि हम मिलकर एक अधिक शांतिपूर्ण, समतापूर्ण, न्यायसंगत, लोकतांत्रिक और संतुलित बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 
पीएम मोदी ने कहा, ब्राजील की मेरी यात्रा में रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भागीदारी और ब्रासीलिया में एक द्विपक्षीय राजकीय यात्रा शामिल है, जो लगभग 6 दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। रियो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं के साथ विभिन्न बैठकें होंगी।
ये भी पढ़ें
बम-बम भोले के नारों के साथ अमरनाथ यात्रा शुरू, जम्मू से पहला जत्था रवाना