• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge attacks modi government on inflation
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 मई 2023 (10:37 IST)

खरगे के निशाने में मोदी सरकार, कहा- 9 सालों में जानलेवा महंगाई, भाजपा ने लूटी जनता की कमाई!

खरगे के निशाने में मोदी सरकार, कहा- 9 सालों में जानलेवा महंगाई, भाजपा ने लूटी जनता की कमाई! - Mallikarjun Kharge attacks modi government on inflation
Malliakarjun Kharge on modi government 9 years : मोदी सरकार और भाजपा आज देशभर में 9 साल पूर्ण होने का जश्न मना रही है। मोदी के मंत्री आज देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा किए गए काम गिनाएंगे। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला करते हुए महंगाई, जीएसटी के बहाने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। 
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 9 सालों में जानलेवा महंगाई, भाजपा ने लूटी जनता की कमाई! हर जरूरी चीज पर GST की मार, बिगड़ा बजट, जीना दुशवार ! अहंकारी दावे- 'महँगाई तो दिखती नहीं' या 'ये महंगी चीज़ हम खाते ही नहीं' अच्छे दिनों' से 'अमृतकाल' की यात्रा महंगाई से जनलूट की बढ़ती गई मात्रा !
 
खरगे ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, घी, चावल, सरसो तेल, दूध, दाल आदि के दामों की तुलना कांग्रेस राज में इन वस्तुओं के दामों से की कई। इसमें कहा गया कि महंगाई का विकास लगातार जारी, 9 साल के अच्छे दिन देश पर भारी।
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: नोएडा और गाजियाबाद पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में क्या हैं भाव