बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Major infrastructure sectors of the country declined
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (00:27 IST)

देश के ढांचागत क्षेत्रों में आई गिरावट, 6 महीने के निचले स्तर पर

देश के ढांचागत क्षेत्रों में आई गिरावट, 6 महीने के निचले स्तर पर - Major infrastructure sectors of the country declined
Major infrastructure sectors of the country declined : कच्चे तेल और सीमेंट क्षेत्रों के उत्पादन में गिरावट आने से 8 प्रमुख ढांचागत क्षेत्रों की वृद्धि दर नवंबर में 6 महीने के निचले स्तर 7.8 प्रतिशत पर आ गई। नवंबर 2022 की तुलना में नवंबर 2023 में सीमेंट उत्पादन 3.6 प्रतिशत कम हो गया। इसी तरह कच्चे तेल का उत्पादन नवंबर 2022 की तुलना में 0.4 प्रतिशत घट गया।

शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक प्रमुख ढांचागत क्षेत्रों (कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली) की वृद्धि दर अक्टूबर में 12 प्रतिशत रही थी। हालांकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 5.7 प्रतिशत था।
 
इस साल नवंबर में कच्चे तेल और सीमेंट को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों के उत्पादन की वृद्धि दर में सुधार हुआ। समीक्षाधीन अवधि में कोयला और रिफाइनरी क्षेत्र का उत्पादन दहाई अंकों में बढ़ा। प्राकृतिक गैस उत्पादन 7.6 प्रतिशत जबकि रिफाइनरी उत्पादन 12.4 प्रतिशत की दर से बढ़ा।
 
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा, नवंबर 2022 की तुलना में नवंबर 2023 में सीमेंट उत्पादन 3.6 प्रतिशत कम हो गया। इसी तरह कच्चे तेल का उत्पादन नवंबर 2022 की तुलना में 0.4 प्रतिशत घट गया। ये आंकड़े इस लिहाज से महत्वपूर्ण हैं कि आठ प्रमुख ढांचागत क्षेत्रों का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 40.27 प्रतिशत हिस्सा है।
 
चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों (अप्रैल-नवंबर) में प्रमुख ढांचागत क्षेत्रों का उत्पादन 8.6 प्रतिशत बढ़ा है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 8.1 प्रतिशत था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
PM मोदी बोले, लोगों को नहीं चाहिए मिलीजुली सरकार, मैं भरोसा नहीं टूटने दूंगा...